कुल पेज दृश्य

शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

पुस्तक चर्चा---किस्सा कोताह- लेखक राजेश जोशी


समकालीन विमर्श का एक महत्वपूर्ण पोर्टल शुरु किया है जिसमें समसामयिक मुद्दों पर सार्थक आलेखों का प्रकाशन किया जाएगा । इसमें स्तंत्र एवं अप्रकाशित लेख / जानकारियों के अलावा  अन्य वेबसाइट/ ब्लॉग एवं प्रिंट मीडिया में प्रकाशित महत्वपूर्ण जानकारियां एवं आलेख  भी साभार प्रकाशित किए जाते हैं । कृपया हमारी वेबसाइट www.vikalpvimarsh.in पर जाएं और अपने सुझाव दें ताकि इसे और भी बेहतर बनाया जा सके

इस बार पुस्तक चर्चा में पढ़ें..
पुस्तक चर्चा---किस्सा कोताह- लेखक राजेश जोशी
किस्सा कोताह किस विधा की रचना है इसे पढ़ते हुए हमारे सामने सबसे पहले यह सवाल आता है। राजेश जोशी खुद भी इस सवाल से जूझते हैं परंतु अपने अंदाज से। वे कहते हैं "मसलन यह उपन्यास नहीं है, आत्मकथा नहीं है, शहरगाथा नहीं है और कोरी गप्प भी नहीं है। लेकिन इन्हीं तमाम चीजों की गपड़तान से बनी एक किताब है।' पुस्तक के अंदर के पृष्ठ पर शीर्षक के साथ लिखा गया है "एक गप्पी का रोजनामचा'। रोजनामचा डायरी भी हो सकती है मगर यह पुस्तक आत्मकथा के नजदीक है। 

जीवेश प्रभाकर
 www.vikalpvimarsh.in

कोई टिप्पणी नहीं: