www.vikalpvimarsh.in
आज फणीश्वरनाथ रेणु की पुण्यतिथि है...पढ़ें उनकी एक कहानी
नैना जोगिन--- फणीश्वरनाथ 'रेणु'
सो, पिछले ग्यारह वर्षों में रतनी की माँ ने मुँह के जोर से ही पंद्रह एकड़ जमीन 'अरजा' है। पिछवाड़े में लीची के पेड़ हैं, दरवाजे पर नीबू। सूद पर रुपए लगाती है। 'दस पैसा' हाथ में है और घर में अनाज भी। इसलिए अब गाँव की जमींदारिन भी है वही। गाँव के पुराने जमींदार और मालिक जब किसी रैयत पर नाराज होते तो इसी तरह गुस्सा उतारते थे। यानी उसकी बकरी, गाय वगैरह को परती जमीन पर से ही हाँक कर दरवाजे पर ले आते थे और गालियाँ देते, मार-पीट करते और अँगूठे का निशान ले कर ही खुश होते थे।....पूरा पढ़ें..
. www.vikalpvimarsh.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें