कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 30 जुलाई 2013


अकार का नया अंक " अकार-35 " प्रकाशित हो गया है साथ ही इस अंक से " अकार" अब नेट पर भी उपलब्ध है ।
 इस अंक में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की दुर्लभ टोपी की जानकारी के साथ ही आज़ाद पर सुधीर विद्यार्थी का आलेख भी है ....
आज़ाद के इतिहास पर धूल की परतें
सुधीर विद्यार्थी 
            वह चन्दशेखर आज़ाद के बलिदान का अर्धशती वर्ष था यानी 1981 का साल। शहादत हुई थी उनकी 27फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रे ड पार्क में। कंपनी बाग का वह सुनसान इलाका उस रोज क्रांतिकारी संग्राम के अनोखे रक्तरंजित अध्याय का साक्षी बना जब 'हिन्दुस्तान  समाजवादी प्रजातंत्र संघका सेनापति ब्रिटिश पुलिस अधिकारियों और उनके सिपाहियों से घिराअपनी एक पिस्तौल और चंद कारतूसों से अभिमन्यु की भांति संघर्ष करते हुए शहीद हो गया....
पूरा पढ़ने के लिए
आप नीचे लिखे लिंक पर जाकर अकार एवं संगमन की संयुक्त वेबसाइट ' संगमनकार" पर "अकार " मेनू में वर्तमान अंक खंड में जाकर पढ़ सकते हैं ।
एक बार अवश्य देखें और अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराएं ।
लिंक---
http://www.sangamankar.com/ 


कोई टिप्पणी नहीं: